Republic Day Parade 2023: भारत ने गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए चीफ गेस्ट के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी ( Abdel Fattah El-Sisi) को निमंत्रण दिया है. अल सीसी 2014 से मिस्र के राष्ट्रपति हैं. मिस्र अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस साल भारत और मिस्र ने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है.


पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (2015), फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस हॉलैंड (2016) को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया था. गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए यूएई के मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (2017), सभी आसियान नेता (2018), दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामाफोसा (2019) और ब्राजील के जायर बोल्सोनारो (2020) भी भारत आ चुके हैं.


विदेश मंत्री और रक्षामंत्री ने किया था मिस्र का दौरा


विदेश मंत्री एस जयशंकर और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल मिस्र का दौरा किया था. यात्रा के दौरान अक्टूबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक बधाई और एक व्यक्तिगत संदेश दिया.' वहीं राजनाथ सिंह ने अपने मिस्र के समकक्ष जनरल मोहम्मद जकी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी. उन्होंने ज्वॉइन्ट ट्रेनिंग, डिफेंस को-प्रोडक्शन और इक्विवमेंट के मेंटिनेंस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए MoU पर साइन भी किए. सितंबर 2016 में राष्ट्रपति सिसी भारत दौरे पर पहुंचे थे.


तेजस फाइटर जेट खरीदने का इच्छुक है मिस्र


मिस्र भारत से उसके तेजस लड़ाकू जेट खरीदने की इच्छा जता चुका है. अब्देल फतेह अल सीसी ने अक्टूबर 2015 में नई दिल्ली में तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात की थी. 


यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे', गुर्जर नेता विजय बैंसला ने दी चेतावनी