एक्सप्लोरर

भारत के खिलाफ हो रहा 'मायावी षड्यंत्र'! मोहन भागवत ने हिंदुओं से कह दी बड़ी बात

Mohan Bhagwat On Bangladesh: RSS चीफ ने कहा कि समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिशें राष्ट्रीय हित से बड़ी हो गयी हैं. उनकी कार्यप्रणाली एक पार्टी के समर्थन में खड़े होना है.

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार (12 अक्टूबर) को कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत अधिक ताकतवर हुआ है और विश्व में उसकी साख भी बढ़ी है लेकिन मायावी षडयंत्र देश के संकल्प की परीक्षा ले रहे हैं. 

भागवत ने बांग्लादेश की स्थिति के संदर्भ में कहा कि बांग्लादेश में यह बात फैलाई जा रही है कि भारत एक खतरा है और उन्हें बचाव के लिए पाकिस्तान से हाथ मिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और राष्ट्रीय चरित्र की दृढ़ता धर्म की विजय के लिए शक्ति का आधार बनती है, चाहे स्थिति अनुकूल हो या नहीं. वह नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक विजया दशमी रैली को संबोधित कर रहे थे.

'चुनौतियां और समस्याएं खत्म नहीं हुईं'

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत अधिक सशक्त हुआ है और विश्व में उसकी साख भी बढ़ी है. कोई भी देश लोगों के राष्ट्रीय चरित्र से महान बनता है. संघ के शताब्दी वर्ष में कदम रखने के कारण यह साल महत्वपूर्ण है.’’ भागवत ने कहा कि भारत में आशाओं और आकांक्षाओं के अलावा चुनौतियां और समस्याएं भी मौजूद हैं.

संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें अहिल्याबाई होलकर, दयानंद सरस्वती, बिरसा मुंडा और कई ऐसी हस्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण, धर्म, संस्कृति और समाज के प्रति समर्पित कर दिया.’ उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में इजरायल के साथ हमास का संघर्ष अब कहां तक फैलेगा, यह चिंता सबके सामने उपस्थित है.

भागवत ने कहा, ‘‘अपने देश की परिस्थितियों में आशा व आकांक्षाओं के साथ चुनौतियां व समस्याएं भी हैं. गत वर्षों में भारत एक राष्ट्र के तौर पर विश्व में सशक्त और प्रतिष्ठित हुआ है. विश्व में उसकी साख बढ़ी है.’’

'मायावी षडयंत्र आए सामने'

भागवत ने संतोष जताया कि जम्मू कश्मीर में हाल में हुआ विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने विश्वास जताया कि देश की युवा शक्ति, मातृशक्ति, उद्यमी, किसान, श्रमिक, जवान, प्रशासन, शासन सभी प्रतिबद्धतापूर्वक अपने कार्य में डटे रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘गत वर्षों में देशहित की प्रेरणा से इन सबके द्वारा किए गए पुरुषार्थ से ही विश्व पटल पर भारत की छवि, शक्ति, कीर्ति व स्थान निरंतर उन्नत हो रहे है लेकिन हम सबके इस कृतनिश्चय की मानो परीक्षा लेने कुछ मायावी षडयंत्र हमारे सामने उपस्थित हुए हैं, जिन्हें ठीक से समझना आवश्यक है.’’

भागवत ने कहा, ‘‘अपने देश के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए ऐसी चुनौतियां स्पष्ट रूप से सामने दिखायी देती हैं. देश के चारों तरफ के क्षेत्रों को अशांत व अस्थिर करने के प्रयास गति पकड़ते हुए दिखायी देते हैं.’’ उन्होंने कहा कि हाल में बड़े राजनीतिक उथल-पुथल से गुजरे पड़ोसी देश बांग्लादेश में यह धारणा फैलायी जा रही है कि भारत एक खतरा है और उन्हें भारत से बचाव के लिए पाकिस्तान से हाथ मिलाना चाहिए. कौन ऐसी धारणा फैला रहा है.

बांग्लादेश के बवाल पर क्या बोले मोहन भागवत?

संघ प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेश में अत्याचारी कट्टरपंथी स्वभाव जब तक विद्यमान है, तब तक वहां हिदुओं सहित सभी अल्पसंख्यक समुदायों के सिर पर खतरे की तलवार लटकी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ और इसके कारण आबादी का असंतुलन आम लोगों के बीच भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘असंगठित रहना व दुर्बल रहना यह दुष्टों के द्वारा अत्याचारों को निमंत्रण देना है, यह पाठ भी विश्व भर के हिंदू समाज को ग्रहण करना चाहिए.’’ भागवत ने कहा कि सरकार को नियंत्रित करने वाली परोक्ष ताकतें (डीप स्टेट) और ‘सांस्कृतिक मार्क्सवादी’ सभी सांस्कृतिक परंपराओं के घोषित शत्रु हैं.

उन्होंने कहा कि बहुदलीय प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में सत्ता प्राप्त करने के लिये दलों के बीच स्पर्धा होती है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर समाज में विद्यमान छोटे स्वार्थ, परस्पर सद्भावना अथवा राष्ट्र की एकता व अखंडता से अधिक महत्वपूर्ण हो गए या दलों की स्पर्धा में समाज की सद्भावना व राष्ट्र का गौरव व एकात्मता गौण माने गए तो ऐसी दलीय राजनीति में एक पक्ष की सहायता में खड़े होकर पर्यायी राजनीति के नाम पर अपनी विभाजनकारी कार्यसूची को आगे बढ़ाना इसकी कार्यपद्धति है.’’

'समाज में विभाजन करने वाली ताकतें मजबूत हुईं'

उन्होंने कहा कि समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिशें राष्ट्रीय हित से बड़ी हो गयी हैं. उनकी कार्यप्रणाली एक पार्टी के समर्थन में खड़े होना और ‘‘वैकल्पिक राजनीति’’ के नाम पर अपने विनाशकारी एजेंडे को आगे बढ़ाना है. संघ प्रमुख ने हाल में गणेशोत्सव के दौरान गणपति विजर्सन की शोभायात्राओं पर ‘‘बिना उकसावे के किए गए पथराव’’ पर भी चिंता जतायी और समाज के किसी एक खास वर्ग पर हमला करने, अकारण हिंसा पर उतारू होने और भय पैदा करने की कोशिश जैसे कृत्यों की निंदा की.

उन्होंने कहा कि इसलिए समाज में भी सदैव पूर्ण सतर्क रहने और इन कुप्रवृत्तियों को प्रश्रय देने वालों को पहचानने की आवश्यकता उत्पन्न हो गयी है. संघ प्रमुख ने सहिष्णुता और सौहार्दता को भारतीय परंपराएं बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ एवं सक्षम समाज के लिए पहली शर्त विभिन्न वर्गों के बीच सामंजस्य एवं आपसी सद्भावना है और इसे किसी प्रतीकात्मक कार्यक्रम के माध्यम से हासिल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी एक-दूसरे के उत्सवों में भाग लेना चाहिए और वे पूरे समाज के उत्सव बनने चाहिए.’’

युवा पीढ़ी के लिए मोहन भागवत का संदेश

उन्होंने कहा कि बड़ों के साथ बच्चों के हाथों में भी मोबाइल फोन पहुंच गया है, वहां क्या दिखा रहे हैं और बच्चे क्या देख रहे हैं, इस पर नियंत्रण नहीं के बराबर है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में जंगल की आग की तरह फैलने वाली नशीले पदार्थ की आदत भी समाज को अंदर से खोखला कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छाई की ओर ले जाने वाले संस्कार पुनर्जीवित करने होंगे.’’

ये भी पढ़ें: जुलूस पर पथराव हो तो क्या करें? मोहन भागवत ने बताया, चेतावनी देते हुए बोले- ये डराने के लिए नहीं कह रहा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Hardeep Singh Nijjar Case: फिर निज्जर को लेकर सवाल करने लगा कनाडा तो भारत ने लगाई लताड़, दो टूक कहा- प्रूफ करो
फिर निज्जर को लेकर सवाल करने लगा कनाडा तो भारत ने लगाई लताड़, दो टूक कहा- प्रूफ करो
North Korea Threat South Korea: किम जोंग-उन की बहन ने साउथ कोरिया को खुलेआम दी धमकी, कहा- भयानक होगा अंजाम
किम जोंग-उन की बहन ने साउथ कोरिया को खुलेआम दी धमकी, कहा- भयानक होगा अंजाम
कैसे तय होती है किसी देश की समुद्री सीमा, कितने नॉटिकल माइल्स तक रहता है अधिकार?
कैसे तय होती है किसी देश की समुद्री सीमा, कितने नॉटिकल माइल्स तक रहता है अधिकार?
UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Baba Siddique Shot Dead: Salman Khan से दोस्ती ने ली बाबा सिद्दीकी की जान? | LawrenceTop 100 News: 7 बजे की बड़ी खबरें | Baba Siddiqui Murder | Lawrence Bishnoi | Mumbai News | ABP NewsBaba Siddique News: इस ही गाड़ी पर सवार थे बाबा सिद्दीकी, देखिए ताबड़तोड़ फायरिंग के निशान | ABPBaba Siddique Shot Dead:  बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा | Salman Khan | Breaking

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Hardeep Singh Nijjar Case: फिर निज्जर को लेकर सवाल करने लगा कनाडा तो भारत ने लगाई लताड़, दो टूक कहा- प्रूफ करो
फिर निज्जर को लेकर सवाल करने लगा कनाडा तो भारत ने लगाई लताड़, दो टूक कहा- प्रूफ करो
North Korea Threat South Korea: किम जोंग-उन की बहन ने साउथ कोरिया को खुलेआम दी धमकी, कहा- भयानक होगा अंजाम
किम जोंग-उन की बहन ने साउथ कोरिया को खुलेआम दी धमकी, कहा- भयानक होगा अंजाम
कैसे तय होती है किसी देश की समुद्री सीमा, कितने नॉटिकल माइल्स तक रहता है अधिकार?
कैसे तय होती है किसी देश की समुद्री सीमा, कितने नॉटिकल माइल्स तक रहता है अधिकार?
UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 600 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स कर ​सकते हैं अप्लाई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 600 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स कर ​सकते हैं अप्लाई
हरियाणा CM रेस में शामिल रहे राव इंद्रजीत सिंह ने अटकलों पर कहा, 'मुझे 9 विधायकों के साथ बागी दिखाया जा रहा, ये...'
हरियाणा CM रेस में शामिल रहे राव इंद्रजीत सिंह ने अटकलों पर कहा, 'मुझे बागी दिखाया जा रहा'
'लगाकार फ्लॉप होने से इरिटेट हो जाता था, लेकिन...', संजू सैमसन का यह बयान दिल जीत लेगा
'लगाकार फ्लॉप होने से इरिटेट हो जाता था, लेकिन...', संजू सैमसन का यह बयान दिल जीत लेगा
कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड, इसे आधार कार्ड से क्यों किया जा रहा लिंक?
कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड, इसे आधार कार्ड से क्यों किया जा रहा लिंक?
Embed widget