Indian Automobile Industry: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Economy) है. यहां ऑटो इंडस्ट्री की भूमिका अहम है और मोदी सरकार इसे दुनिया (world) में नंबर-1 बनाने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, ''2024 के खत्म होने से पहले हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा हो जाएगा.''
परिवहन मंत्री ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. हम आगामी 5 साल के अंदर ऑटो मोबाइल का हब बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमारा इंपोर्ट ज्यादा है. इसलिए हमें इंपोर्ट घटाने की आवश्यकता है.
अपने मंत्रालय के कामकाज की तारीफ करते हुए गडकरी बोले, ''देशभर में हम सड़क बना रहे हैं, इसलिए लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि अब हमें किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनाना है.
'जल्द ही एनर्जी एक्सपोर्टर बनेगा भारत'
परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल दोनों के एवरेज एक होंगे. उन्होंने कहा कि स्क्रैपिंग भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ''हमारा लॉजिस्टिक कॉस्ट अभी बहुत ज्यादा है, 60% के करीब, लेकिन हमारी कोशिश है इसको सिंगल डिजिट में लाया जाए.'' उन्होंने कहा, ''हम जानते हैं कि हाइड्रोजन की कीमत 300 रुपये प्रति किलो है, लेकिन जल्द ही ये 100 रुपये प्रति किलो होगा और हमारा देश जल्द ही एनर्जी का एक्सपोर्टर बनेगा.''
'5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना पूरा करेंगे'
गडकरी ने कहा, ''हमें ऐसा लीडरशिप चाहिए जो आपदा को अवसर में बदले और अब हमारे पास ऐसी लीडरशिप है. 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना साकार करने के लिए हमारे लिए ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री बहुत महत्वपूर्ण है.'' गडकरी ने कहा कि देश में ऑटो इंडस्ट्री 4.5 करोड़ रोजगार देती है. इसका दायरा यहां और बढ़ेगा.
'कंपनियां लोगों की सेफ्टी पर फोकस रखें'
रोड सेफ्टी के बारे में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि रोड सेफ्टी भी जरूरी है. आंकड़े आए हैं कि देश में 5 लाख हादसे और डेढ़ लाख मौतें हुईं. हम कोशिश कर रहे हैं कि इस संख्या को 2024 तक आधा करेंगे. उन्होंने कहा, ''सभी कंपनियों से आग्रह कि सेफ्टी पर फोकस रखें. हम आपके लिए कुछ जरूरी नहीं करना चाहते, लेकिन ये आपको ही प्रण करना है कि सेफ्टी को बढ़ाएं.
यह भी पढ़ें: 'कामकाज ठप हो जाएगा...एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकतीं', केंद्र से विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार