नई दिल्ली: कश्मीर के मुद्दे को लेकर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने ट्विटर पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को ‘धब्बा’ बताया. इसके बाद गौतम गंभीर और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक हो गई. बाद में महबूबा ने गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया.
यह भारत है और आपके जैसा धब्बा नहीं- गंभीर
दरअसल दो दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के धारा 370 खत्म करने के वादे पर कहा था, ‘’राज्य में अब भारत का संविधान प्रभावी नहीं होगा और अगर भारतीय इसे नहीं समझते तो वे ‘गायब’ हो जाएंगे और उनकी ‘कहानी खत्म हो जाएगी’. इस पर पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए गंभीर ने लिखा, ‘‘यह भारत है और आपके जैसा धब्बा नहीं है जो गायब हो जाएगा.’’
आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी- गंभीर
इस पर महबूबा मुफ्ती की ओर से तीखा जवाब आया. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करती हूं कि बीजेपी में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट कॅरियर की तरह बहुत खराब नहीं रहे.’’ गंभीर ने भी जवाब दिया, ‘‘ओह तो आपने मेरे ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक कर दिया. आपको मेरे ट्वीट का जवाब देने के लिए 10 घंटे लगे और इस तरह की नीरस तुलना की. इतने धीमे. यह आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी दिखाता है.’’
इसके बाद बहस अप्रिय होने लगी और मुफ्ती ने गंभीर की मानसिक सेहत पर चिंता जता दी. बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर गंभीर की उमर अब्दुल्ला से भी बहस हो गयी थी.
यह भी पढ़ें
आज अमेठी से नामांकन भरेंगे राहुल गांधी, मां सोनिया और बहन प्रियंका के साथ रोड शो भी करेंगे
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में RSS नेता की हत्या से तनाव, कर्फ्यू लगा, इंटरनेट सेवाएं भी बंद
दंतेवाड़ा हमले में बड़ा खुलासा, सुरक्षा वापस भेजने के बाद प्रचार पर निकले थे विधायक मंडावी