दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दोबारा से शुरू हो चुका है. यूरोप में ब्रिटेन, फ्रांस जैसे देशों में कोरोना महामारी ख़त्म होने के बाद दोबारा से फ़ैल रही है. ऐसे में हालत गंभीर होती जा रही है. वहीं, भारत में भी रोज कोरोना के हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं, जो अब भी चिंता का विषय बना हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि जल्द भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. लोग अब भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय बाजार में जल्दी कोरोना की दवा आ जाएगी और फिर लोग आम जिंदगी जी सकेंगे. इसी चिंता और आशंका के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है.
कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा भारत
सूत्रों के मुताबिक, भारत कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. एडवांस मार्केट कमिटमेंट्स के एक ग्लोबल एनालिसस के मुताबिक कई देश 100 करोड़ खुराक पाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, भारत वैक्सीन उत्पादन के मामले में भी आगे है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अलावा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और जायडस कैडिला जैसी फार्मा कंपनियां भी हैं, जो वैक्सीन बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है, ऐसे में अगर इनमें से कोई भी कंपनी कोरोना की दवा बना लेती है तो सीधे तौर पर भारत को इसका फायदा होगा.
कोरोना वैक्सीन की प्री-बुकिंग हुई शुरू
ड्यूक ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन सेंटर के अनुसार वैक्सीन की बुकिंग चालू हो गई है. वहीं, इस मामले में अमेरिका को सबसे आगे बताया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद भारत भी दूसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि अमेरिका में 81 करोड़ खुराक तय है जबकि 160 करोड़ के लिए बातचीत चल रही है. वहीं, भारत में 60 करोड़ खुराक तय है और 100 करोड़ के लिए बातचीत की जा रही है. बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने भी 40 करोड़ खुराक तय कर ली है और 156 करोड़ खुराक लेने के लिए करने के लिए बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें-
SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दायर की, अभिनेत्री बोलीं- एक थी शेरनी और