India Israel Relations: इजरायली समकक्ष से मिले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली में हुई द्विपक्षीय वार्ता
India Israel Relation: दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने भविष्य की टेक्नोलॉजी और रक्षा उत्पादन में रिसर्च और विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
India Israel Defence Minister Bilateral Meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इजरायल के रक्षा मंत्री (Israel Defence Minister) बेंजामिन गैंट्ज (Benjamin Gantz) के साथ नई दिल्ली में 02 जून 2022 को द्विपक्षीय बैठक (Bilateral Meeting) की. बैठक के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग (Defense Industrial Cooperation) से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई.
दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने मौजूदा सैन्य गतिविधियों की समीक्षा की. जो कोविड महामारी के कारण चुनौतियों के बावजूद बढ़ी हैं. उन्होंने भविष्य की प्रौद्योगिकियों और रक्षा सह-उत्पादन में अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
Warm and productive meeting with the Defence Minister of Israel, Mr. Benjamin Gantz in New Delhi.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 2, 2022
Discussed key issues pertaining to defence cooperation and global & regional scenarios during the bilateral meeting. We place great value on our Strategic Partnership with Israel. pic.twitter.com/83b92V97MT
दोनों देशों ने दोहराई रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की बात
दोनों मंत्रियों ने आपसी सुरक्षा चुनौतियों और कूटनीतिक तथा रक्षा विषयों पर परस्पर समरूपता को स्वीकार किया. उन्होंने सभी मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. भारत-इजरायल रक्षा सहयोग संरचना के मौजूदा ढांचे को और मजबूत करने के इरादे से, दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग पर भारत- इजराइल दृष्टिकोण को अपनाया.
दोनों मंत्रियों के बीच भविष्य की रक्षा प्रौद्योगिकियों (Defence Technologies) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक इच्छा पत्र का भी आदान-प्रदान किया गया. इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक का दौरा किया और स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.