India Israel Defence Minister Bilateral Meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इजरायल के रक्षा मंत्री (Israel Defence Minister) बेंजामिन गैंट्ज (Benjamin Gantz) के साथ नई दिल्ली में 02 जून 2022 को द्विपक्षीय बैठक (Bilateral Meeting) की. बैठक के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग (Defense Industrial Cooperation) से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई.


दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने मौजूदा सैन्य गतिविधियों की समीक्षा की. जो कोविड महामारी के कारण चुनौतियों के बावजूद बढ़ी हैं. उन्होंने भविष्य की प्रौद्योगिकियों और रक्षा सह-उत्पादन में अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.






दोनों देशों ने दोहराई रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की बात
दोनों मंत्रियों ने आपसी सुरक्षा चुनौतियों और कूटनीतिक तथा रक्षा विषयों पर परस्पर समरूपता को स्वीकार किया. उन्होंने सभी मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. भारत-इजरायल रक्षा सहयोग संरचना के मौजूदा ढांचे को और मजबूत करने के इरादे से, दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग पर भारत- इजराइल दृष्टिकोण को अपनाया.


दोनों मंत्रियों के बीच भविष्य की रक्षा प्रौद्योगिकियों (Defence Technologies) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक इच्छा पत्र का भी आदान-प्रदान किया गया. इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक का दौरा किया और स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.


India Afghanistan Relation: भारतीय अधिकारी काबुल में तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मिले, कई मसलों पर हुई बात


Rahul Gandhi On Target Killings: 'जिनको सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं', राहुल गांधी ने केंद्र पर फिर साधा निशाना