नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने 111 नौसेना उपयोगिता हेलीकॉप्टरों (एनयूएच) की खरीद के लिए संभावित भारतीय रक्षा साझेदारों और विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं के नाम छांटने के लिए अभिरूचि पत्र यानी 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' जारी किया है. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को इस बारे में बताया गया.
ये हेलीकॉप्टर चेतक मॉडल की जगह लेंगे और इनका इस्तेमाल विमान से फेंके गए गोलों में हताहतों की तलाश, बचाव या उन्हें सुरक्षित निकाले जाने में किया जाएगा. इन 111 में से 95 हेलीकॉप्टरों का निर्माण भारत में उसके द्वारा चुने गए भारतीय रक्षा साझेदार करेंगे.
इस कई अरब डॉलर वाले प्रस्ताव को पिछले साल अगस्त में रक्षा खरीद परिषद ने मंजूरी दी थी. इस परियोजना से सरकार के 'मेक इन इंडिया' पहल को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और भारत में हेलीकॉप्टरों की निर्माण क्षमता को प्रोत्साहित करेगी.
UP के लिए राहुल गांधी की नई रणनीति, प्रियंका 41 और सिंधिया 39 लोकसभा सीटों की संभालेंगे जिम्मेदारी