Corona: संक्रमण के मामले में इटली से आगे हुआ भारत, जानें टॉप-6 में अब कौन-कौन से देश शामिल
भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी दुनिया के 213 देशों में अपने पैर पसार चुकी है. इन देशों में भारत छठा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों को संक्रमण हुआ है. इटली को पीछे छोड़कर भारत कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोरोना के मामले 2 लाख 36 हजार 657 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है.
इटली में पिछले 24 घंटों में 518 नए मामले आए और 85 मरीजों की मौत हुई. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 34 हजार 531 हो गई है. इसमें से 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक लाख 63 हजार 781 लोग ठीक होकर घर जाकर चुके हैं. इटली में 36,976 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कोरोना से संक्रमित टॉप-6 देश अमेरिका- 19 लाख 65 हजार 708 केस, 1 लाख 11 हजार 390 मौतें ब्राजील- 6 लाख 46 हजार 006 केस, 35 हजार 047 मौतें रूस- 4 लाख 49 हजार 834 केस, 5 हाजर 528 मौतें स्पेन- 2 लाख 88 हजार 058 केस, 27 हजार 134 मौतें ब्रिटेन- 2 लाख 83 हजार 311 केस, 40 हजार 261 मौतें भारत- 2 लाख 36 हजार 657 केस, 6 हजार 642 मौतें
एक्टिव केस के मामले में भारत टॉप-4 देशों में शामिल भारत दुनिया में चौथा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा मरीज मौजूदा समय में अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है. भारत में एक लाख 15 हजार 942 एक्टिव केस हैं. भारत से ज्यादा एक्टिव केस सिर्फ तीन देश अमेरिका, ब्राजील और रूस में हैं. अमेरिका में 11.15 लाख, ब्राजील में 3.22 लाख, रूस में 2.31 लाख एक्टिव केस हैं.
स्पेन और ब्रिटेन में भारत से ज्यादा कोरोना वायरस के केस हैं. लेकिन इन दोनों देशों में एक्टिव केस की संख्या बहुत कम है. यानि कि इनका रिकवरी रेट काफी ज्यादा है.
भारत में 1 लाख 15 हजार 942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1 लाख 14 हजार 072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.