India Logest River Cruise Service: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Minister Sarbananda Sonowal) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और असम (Assam) के बीच पर्यटन और नौवहन को बढ़ावा देने को लेकर एक योजना के बारे में जानकारी दी. मंत्री सोनोवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) और असम में बोगीबील के बीच देश की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा (Cruise Service) 2023 से शुरू होगी.
उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा होगी जो गंगा, इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट (IBPR) और ब्रह्मपुत्र के माध्यम से 4,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे असम के लोगों को पर्यटन और कार्गो परिवहन में व्यापार और आजीविका को बढ़ावा देने के लिए जलमार्ग का उपयोग करने का मौका मिलेगा. साथ ही इस परियोजना के शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
कैबिनेट मंत्री ने कई परिजोयनाओं का किया शुभारंभ
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बंदरगाह, जहाजरानी मंत्रालय और जलमार्ग ने कहा, "हमारी सरकार अंतर्देशीय नौवहन, नदी क्रूज पर्यटन और ब्रह्मपुत्र में उपयुक्त टर्मिनलों के निर्माण को बढ़ावा देने के तरीकों की पहचान कर रही है." केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोमवार को इसके अलावा असम में डिब्रूगढ़ के पास बोगीबील क्षेत्र के विकास के लिए कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. इस संबंध में मंत्री ने बोगीबील और गुइजान में दो पानी के घाटों के निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने बोगीबील रिवरफ्रंट पैसेंजर जेट्टी का भी उद्घाटन किया.
डिब्रूगढ़ में दो फ्लोटिंग जेटी
बता दें कि डिब्रूगढ़ जिले के बोगीबील और उत्तर पूर्वी राज्य के तिनसुकिया जिले के गुइजान में दो फ्लोटिंग जेटी सबसे अडवांस और अपडेट तकनीक का उपयोग करके अत्याधुनिक टर्मिनलों के रूप में बनाए जाएंगे. दोनों घाटों का निर्माण भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग - 2 (NW-2) पर किया जा रहा है, जिसे ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है. दोनों घाटों का निर्माण 8.25 करोड़ रुपये की लागत से होने का अनुमान है और अगले साल फरवरी तक इसके पूरा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः-