Corona Impact: अप्रैल-मई में 40 करोड़ में से 2.7 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी, CMIE का दावा
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देश में काफी संख्या लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ी है. CMIE चीफ के अनुसार दो महीने में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में कहर बनकर बरसी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने बताया है कि अप्रैल और मई के महीने में 2.7 करोड़ लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है. रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर मई में 12 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में यह 8 प्रतिशत थी.
CMIE के सीईओ महेश व्यास ने कहा, "हमने दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में 2.7 करोड़ नौकरियां खो दीं. देश में नौकरियों की कुल संख्या लगभग 400 मिलियन है. इन 40 करोड़ लोगों में से 2.7 करोड़ लोगों ने पिछले 2 महीनों में अपनी नौकरी खो दी."
सीएमआईई के मुताबिक असंगठित क्षेत्र में तो सुधार हो रहा है लेकिन संगठित क्षेत्र या फॉर्मल सेक्टर को पटरी पर वापस आने में अभी और समय लगेगा. ऐसे में नौकरी गंवाने वाले लोगों को नई नौकरी ढूंढने में दिक्कत हो रही है.
मई में निर्यात बढ़कर 32.21 अरब डॉलर हुआ
इस साल अप्रैल-मई के दौरान निर्यात बढ़कर 62.84 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 29.6 अरब डॉलर और अप्रैल-मई 2019 में 55.88 अरब डॉलर था. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का निर्यात मई में 67.39 प्रतिशत बढ़कर 32.21 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. इस दौरान इंजीनियरिंग, दवा, पेट्रोलियम उत्पादों और रसायनों के निर्यात में खासतौर से तेजी देखी गई.
पिछले साल मई में निर्यात 19.24 अरब अमेरिकी डॉलर और मई 2019 में यह 29.85 अरब अमेरिकी डॉलर था. बयान के मुताबिक मई 2021 में आयात 68.54 प्रतिशत बढ़कर 38.53 अरब डॉलर हो गया, जो मई 2020 में 22.86 अरब डॉलर और मई 2019 में 46.68 अरब डॉलर था.
ये भी पढ़ें-
फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन का भारत में आने का रास्ता साफ, नहीं होगा ट्रायल
गूगल का दावा- आईटी नियम उसके सर्च इंजन पर लागू नहीं होते, दिल्ली HC ने केंद्र को भेजा नोटिस