(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Maldives Conflict: भारत ने छोड़ दिया तो ड्रैगन के भरोसे डूब जाएगा मालदीव का टूरिज्म, 10 सालों के आंकड़ों से समझें पूरी कहानी
India China Maldives Tourism Comparison: भारत मालदीव के बीच फिलहाल चल रहे विवाद का असर मालदीव पर्यटन पर पड़ने वाला है. चीन के मुक़ाबले भारतीय पर्यटकों की संख्या वहां पिछले कुछ सालों से अधिक रही.
India Maldives Conflict Tourism Data: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद द्वीप राष्ट्र के बहिष्कार की बात भारत में चल रही है. इसके बाद मंगलवार (9 जनवरी) को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन से मालदीव में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को "तेज" करने का आग्रह किया.
मुइज्जू का बयान भारत में "मालदीव के बहिष्कार" के आह्वान के बीच आया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि मालदीव में पर्यटन के लिहाज से भारत कितना महत्व रखता है और चीन का आंकड़ा क्या कुछ कहता है.
10 सालों में घटती बढ़ती रही है पर्यटकों की संख्या
अगर पिछले 10 वर्षों के आंकड़े पर गौर करें तो चीन के मुकाबले मालदीव में पिछले भारतीय पर्यटकों की संख्या में उतार-चढ़ाव होती रही है. हालांकि पिछले 3 सालों से भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चलिए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
विशेष रूप से, जनवरी 2023 में मालदीव में पर्यटकों के आगमन को दर्शाने वाले चार्ट में भारतीय रूस के बाद दूसरे स्थान पर थे. भारत 2023 में मालदीव के लिए सबसे बड़े पर्यटक बाजारों में से एक था.
मालदीव के पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्षवार आंकड़े क्या कुछ कहते हैं समझिए
वर्ष चीन भारत
2014 363,626 45,587
2015 359,514 52,368
2016 324,326 66,955
2017 306,530 83,019
2018 283,116 90,474
2019 284,029 166,030
2020 34,245 62,960
2021 2,238 291,787
2022 12,764 241,382
2023 187,118 209,198
काफी अधिक रही है भारतीय पर्यटकों की हिस्सेदारी
मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2018 में 90 हजार 474 (6.10%), 2019 में 1 लाख 66 हजार 30 (9.75%), 2020 में 62 हजार 960 (11.33%), 2021 में 2 लाख 91 हजार 787 (22.07%), 2022 में 2 लाख 41 हजार 382 (14.41%), 2 लाख 6 हजार 26 (11.18%) भारतीय पर्यटक मलादीव पहुंचे हैं.
यहां पर जो आंकड़े प्रतिशत में दिए गए हैं वे मालदीव पहुंचने वाले कुल पर्यटकों में से भारतीय टूरिस्ट्स की हिस्सेदारी को दर्शा रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो भारत से पंगा लेना मालदीव को भारी पड़ने वाला है.