India Maldives Friendship: चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Maldives President Ibrahim Mohamed Solih) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने मुलाकात की. मंगलवार को दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश सहित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को गति देने के उद्देश्य से विस्तृत वार्ता की. एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल (High Level Delegation) के साथ सोलिह सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच मंगलवार को हुई शिखर वार्ता (Summit Talks) के बाद भारत और मालदीव (India-Maldives Relation)ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौते हुए हैं.


दोनों देशों के बीच गहरी हुई दोस्ती


मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि हुई है. सोलिह के साथ बैठक के बाद सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति और मालदीव की 'भारत पहले' नीति 'पूरक' हैं और वे विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाते हैं.


नयी दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, राष्ट्रपति सोलिह मुंबई भी जाएंगे और व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सोलिह के नवंबर, 2018 में राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति सोलिह के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.


मिलते रहे हैं पीएम मोदी और सोलिह


सोलिह ने दिसंबर 2018 में भारत की यात्रा की थी जो राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी. मोदी ने जून, 2019 में मालदीव का दौरा किया था जो प्रधानमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल की उनकी पहली विदेश यात्रा थी. पिछले हफ्ते मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल ने भारत की यात्रा की थी.


मार्च में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने माले की यात्रा के दौरान देश को एक तटीय रडार प्रणाली सौंपी थी. भारत और मालदीव हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा के मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करते हैं और रक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने  मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की भारत यात्रा के दौरान कहा कि दोनों देशों के संबंध बेहतर रहे हैं. 17 नवंबर, 2018 को पदभार संभालने के बाद से सोलिह की यह तीसरी भारत यात्रा है. अपनी इस यात्रा के दौरान, सोलिह ने पीएम मोदी के साथ प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में द्विपक्षीय साझेदारी के तेजी से विस्तार पर संतोष व्यक्त किया. दोनों नेताओं ने संबंधों को और मजबूत और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.


मालदीव के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया
राष्ट्रपति सोलिह ने प्रधानमंत्री मोदी और कोविड-19 महामारी के दौरान मालदीव के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत से चिकित्सा और वित्तीय सहायता ने मालदीव को महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक नतीजों से उबरने में मदद की. दोनों नेताओं ने मालदीव में रुपे कार्ड के उपयोग को चालू करने के लिए चल रहे काम का स्वागत किया और द्विपक्षीय यात्रा और पर्यटन और आर्थिक अंतर-संपर्कों को बढ़ावा देने के लिए और उपायों पर विचार करने पर सहमति व्यक्त की.


ये भी पढ़ें:


Monsoon Session: 81 चीनी नागरिकों को दिया गया भारत छोड़ने का नोटिस, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी


Monsoon Session: महंगाई पर वित्त मंत्री का राज्यसभा में जवाब, 'कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा, लेकिन...'