India Maldives Issue: भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजक टिप्पणियों के चलते मालदीव के साथ रिश्तों में तल्खी आ गई है. हालांकि, मालदीव ने अपने मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन ये विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच बुकिंग कैंसिल होने से लगे झटके के चलते मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स (MATATO) भारत के सामने घुटनों पर आ गया है.


मालदीव के टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने ईज माय ट्रिप से अपील की है कि मालदीव के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग को फिर से शुरू किया जाए. एसोसिएशन ने इसके लिए ईज माई ट्रिप (Ease My Trip) के सीईओ निशांत पिट्टी को पत्र लिखकर मालदीव के लिए अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है. इस विवाद के बाद ईज माय ट्रिप ने मालदीव के लिए अपनी सारी बुकिंग कैंसिल कर दी थी.


'44 हजार लोगों की आजीविका जुड़ी है'
टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने निशांत पिट्टी को लिखे अपने पत्र में मालदीव के मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर दुख जताया है. पत्र में भारतीयों को अपने भाई और बहन बताते हुए संबंधों को सुधारने की अपील की गई है. 


इसमें कहा गया है कि पर्यटन मालदीव की जीवनरेखा है और इससे 44 हजार मालदीव के लोगों की आजीविका चलती है. ताजा विवाद के प्रभाव से अर्थव्यवस्था पर कई तरह के संकट आ सकते हैं. एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि हम मानते हैं देशों के बीच में पुलों का निर्माण उनके बीच दीवारों के बनाएं जाने से कहीं ज्यादा बेहतर है और इससे भविष्य की प्रगति जुड़ी है. 


'भारत हमारे लिए जरूरी ताकत'
पत्र में ये भी कहा गया है कि भारतीय बाजार मालदीव के पर्यटन क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी ताकत है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत के साथ मालदीव के संबंध सुधरें. उन्होंने ईज माय ट्रिप से अनुरोध करते हुए कहा कि मालदीव के लिए फ्लाइट्स को फिर से शुरू कर दें.      


भारतीयों ने की रिकॉर्डतोड़ मालदीव यात्रा
आंकड़ों से पता चलता है कि पर्यटक के रूप में मालदीव की यात्रा करने वालों में भारतीयों की संख्या सर्वाधिक है और कोविड-19 महामारी के बाद हर साल दो लाख से अधिक भारतीय इस द्वीप राष्ट्र का दौरा करते रहे हैं. मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में 2.03 लाख से ज्यादा भारतीयों ने इस द्वीप देश की यात्रा की. साल 2022 में यह संख्या 2.4 लाख से ज्यादा थी और 2021 में 2.11 लाख से अधिक भारतीयों ने मालदीव की यात्रा की.


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें:


भारत ने सिखाया सबक तो चीन के आगे गिड़गिड़ाए मोहम्मद मुइज्जू, कहा- 'प्लीज अपने लोगों को भेजो...'