भोपाल: भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले में भोपाल में ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मंगलवार को ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश देने के कुछ घंटों के बाद ही पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने ट्विटर पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाने के मामले में केस दर्ज कर लिया.


साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह ने बताया, ‘‘ट्विटर पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ के मामले में शिकायत मिलने के बाद ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ धारा 505 (2) के तहत यहां आज साइबर प्रकोष्ठ में प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’


उन्होंने कहा कि दुर्गेश केसवानी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. केसवानी मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हैं.


केसवानी ने से कहा, ‘‘एक षड़यंत्र के तहत ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की और जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को अलग देश दिखाया है. इस कृत्य ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसलिए मैंने ट्विटर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करायी.’’


प्राथमिकी दर्ज होने से कुछ ही घंटों पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया था, ‘‘लंबे समय से देश के विरोध में लगातार कुछ न कुछ चल रहा है. कभी भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी ट्विटर पर देश का गलत नक्शा दिखाना. ये सब गंभीर मसले हैं. इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.’’