I.N.D.I.A Meeting: दिल्ली में होने वाली विपक्ष गठबंधन इंडिया) की बैठक में नहीं बुलाए जाने को लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का प्रयास फेल हो चुका है. 


बदरुद्दीन अजमल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया. कांग्रेस छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ी और नतीजा सामने है. ऐसे में विपक्षी एकजुटता का प्रयास फेल हो गया है. पीएम मोदी सबके विकास की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस क्यों नहीं करती.''  गठबंधन की होने वाली बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है. यह अब इस महीने के तीसरे सप्ताह में होगी. 









कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय के संबद्ध और कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य गुरदीप सप्पल का कहना है कि अब छह दिसंबर की शाम छह खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन के (घटक दलों) के संसदीय दल के नेताओं की ‘समन्वय बैठक’ होगी.


उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘इंडिया गठबंधन के (घटक दलों) के संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक 6 दिसंबर 2023 को शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी. इसके बाद पार्टी अध्यक्षों/ प्रमुख नेताओं की बैठक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सभी के लिए सुविधाजनक तिथि को निर्धारित की जाएगी. 


कांग्रेस पर खड़े किए सवाल
यह बैठक ऐसे समय होने वाली थी जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की है. 


चुनावी हार के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ घटक दलों ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए.  बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में ‘‘इंडिया’’ गठबंधन के साझेदारों के साथ कोई तालमेल नहीं कर अकेले चुनाव लड़कर गलती की. 


विपक्षी गठबंधन इंडिया की कितनी बैठक हुई?
इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं. गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था. 


ये भी पढ़ें- Telangana New CM: तेलंगाना में मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस ने फाइनल किया रेवंत रेड्डी का नाम, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ