INDIA Meeting in Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं की तुलना रावण से कर दी. गुरुवार (31 अगस्त) को महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के प्रवरनगर में सहकारी आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ विट्ठलराव विखे पाटिल की जयंती पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने विपक्ष के गठबंधन पर तंज किया. उन्होंने कहा, "सभी विपक्षी दल एक साथ आकर मोदी जी को हराने की रणनीति बना रहे हैं लेकिन मैं उन्हें सलाह दूंगा कि आग से मत खेलो, जल जाओगे."
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "कल किसी ने (उद्धव ठाकरे) कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं और उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा है? वे (विपक्षी गठबंधन) कहते हैं कि उनके कई चेहरे हैं, हम जानते हैं. रावण के कई चेहरे हैं. एक तरफ रावण है और दूसरी तरफ यहां हम भगवान श्री राम के भक्त हैं."
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार (30 अगस्त) को बीजेपी से कहा था कि विपक्षी दल इंडिया गुट के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी से पूछा था कि क्या उनके पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई और चेहरा है.
'नाम बड़े और दर्शन छोटे'
विट्ठलराव पाटिल की जयंती में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने भी इंडिया गठबंधन की बैठक पर तंज किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता अपने गठबंधन की ही बात कर सकते हैं, क्योंकि वही उनके पास एकमात्र आश्रय बचा है.
उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नाम पर जोर देते हुए कहा, " 'इंडिया'...यह एक अजीब नाम है. मुझे लगता है यह 'नाम बड़े और दर्शन छोटे' के अलावा कुछ नहीं है. इन लोगों के लिए नाम ही एकमात्र सहारा बचा है. वे इस नाम का उपयोग करके नदी पार करना चाहते हैं. सिर्फ इस नाम के इस्तेमाल से नदी को पार नहीं किया जा सकता. अकेले नाम के इस्तेमाल से इस भंवर को पार नहीं किया जा सकता, इसके लिए 'कर्म' की दरकार होती है."
ये भी पढ़ें:
यूसीसी, एक देश-एक चुनाव, महिला आरक्षण... संसद के विशेष सत्र में पेश हो सकते हैं ये बिल