JDU MP On I.N.D.I.A Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की चौथी बैठक बीते मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में हुई है. इस बैठक में भाग लेने ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव समेत कई प्रमुख नेता पहुंचे हुए थे. दावा है कि सीट शेयरिंग पर इस बैठक में बात हुई थी. कांग्रेस के नेता तो इस बैठक को सफल बता रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार की जेडीयू ने अलग ही राग अलापा है.
जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बैठक को लेकर तीखा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास इतना भी फंड नहीं था कि बैठक में समोसे खिला सके. केवल चाय और बिस्किट पर मीटिंग खत्म हो गई जबकि इसके पहले समोसा मिलता था.
'जरूरी मुद्दों पर नहीं हुई बात'
गठबंधन की बैठक पर भड़कते हुए जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए स्पेशल इंटरव्यू में उन्होंने यह भी दावा किया कि बैठक में कुछ भी सार्थक चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के बड़े नेता गठबंधन में हिस्सेदारी के लिए आए थे, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकी. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दावा किया कि विपक्षी दलों की कल की बैठक केवल चाय-बिस्किट तक ही सीमित रह गई थी.
चंदा मांग रही कांग्रेस
जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कांग्रेस पार्टी के चलाए जा रहे चंदा अभियान पर भी तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में कहा था कि उनके पास फंड की कमी है और वे 138 रुपये, 1380 रुपये या 13,800 रुपये का चंदा मांग रहे हैं. अभी तक चंदा आना बाकी है. इसलिए कल की बैठक बिना समोसे के केवल चाय और बिस्कुट पर खत्म हो गई. बैठक में किसी भी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.
नीतीश लालू की नाराजगी के दावे?
I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की नाराजगी के भी दावे किए जा रहे हैं. बैठक के पहले दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. बिहार में नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए कई पोस्टर भी लगाए गए थे.
हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद दोनों ही नेताओं की ओर से अब तक कोई भी बड़ा बयान सामने नहीं आया है. बैठक में शामिल सूत्रों ने बताया है कि जब ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की तो नीतीश कुमार असहज नजर आने लगे.