अब भारतीय मौसम विभाग बता रहा गिलगिट और मुजफ्फराबाद के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग ने पीओके में आने वाले गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिये भी पूर्वानुमान जारी करना शुरू किया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से साफ कर दिया है कि यह हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है. दरअसल, भारतीय मौसम विभाग के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों को भी अब अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल किया है.
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिये भी पूर्वानुमान जारी करना प्रारंभ किया है जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाला इलाका है . इस संबंध में पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान उप मंडल के तहत 5 मई से जारी किया जा रहा है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने आज कहा, ''आईएमडी पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम बुलेटिन जारी करता रहा है. हम बुलेटिन में गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह भारत का हिस्सा है.''
India Meteorological Department (IMD) has been issuing weather bulletin for entire Jammu & Kashmir & Ladakh area. We are mentioning Gilgit-Baltistan, Muzaffarabad in the bulletin as they are the parts of India: IMD Director General Mrutyunjay Mohapatra pic.twitter.com/cXu3y93xNN
— ANI (@ANI) May 7, 2020
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गिलगिट बाल्टिस्तान में चुनाव कराए जाने को लेकर आदेश दिया था. इस पर भारत की तरफ से आपत्ती जताई गई थी. भारत ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक को बुलाया और इस मसले पर कड़ा बयान (डिमार्श) जारी किया.
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पूरा क्षेत्र जिसमें गिलगिट-बाल्टिस्तान का हिस्सा भी आता है, वह भारत का आंतरिक भाग है.
भारत ने साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इस मसले पर भारत की स्थिति साल 1994 में संसद में पास हुए प्रस्ताव में नजर आई थी जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया था. पाकिस्तान या फिर इसकी न्यायपालिका के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह इस पर गैर-कानूनी और जबरन कब्जा करे.
ये भी पढ़ें
जम्मू: शहर के मध्य स्थित बक्शी नगर बना कोरोना हॉटस्पॉट, इलाके को किया गया सील
Lockdown: जम्मू पुलिस ने सीमा पर काम कर रहे किसानों तक पहुंचाया खाना