(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Rain: मुंबई में हुई भारी बारिश, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
Heavy Rain In Mumbai: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई में आगामी दो दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
Heavy Rain In Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते दिनों से चला रही राजनीतिक सरगर्मी के खत्म होने के साथ ही गुरुवार को हुई बारिश (Rain) के बाद लोगों को लगातार बढ़ते तापमान से भी राहत मिली है. मुंबई में गुरुवार हो हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद इलाकों में पानी भरने की खबरें मिल रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुंबई में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद अगले 24 घंटे के लिए शहर और आसपास के पड़ोसी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक और दो जुलाई को शहर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, जिस कारण येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
#WATCH | Mumbai: Severe waterlogging in parts of Andheri triggered due to heavy rainfall in the city pic.twitter.com/Mben9PKe0p
— ANI (@ANI) June 30, 2022
इसी दौरान मुंबई में लगातार बारिश के बीच कालबादेवी और सायन इलाकों में इमारत गिरने की दो घटनाओं की जानकारी मिल रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
#WATCH | Mumbai: Incessant rainfall in the city has led to severe water-logging. Roads & lanes in Lower Parel area continue to remain inundated in rainwater pic.twitter.com/STDS6hgTFV
— ANI (@ANI) June 30, 2022
बारिश के बीच जलभराव की समस्या के कारण मुंबई में 12 से ज्यादा रूटों पर बसों को डायवर्ट किया गया. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर में चार से पांच स्थानों पर जलभराव के कारण बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) को 12 से अधिक बस मार्गों को डायवर्ट करना पड़ा.
Waterlogging in Gandhi Market area of Mumbai in the wake of heavy rains in the city pic.twitter.com/vMJFx3gZH6
— ANI (@ANI) June 30, 2022
फिलहाल रेलवे अधिकारियों (Railway Authorities) ने दावा किया कि उपनगरीय ट्रेनें (Suburban Train) सामान्य रूप से चल रही हैं. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus), दादर (Dadar), भायखला (Byculla) और कुर्ला (Kurla) सेक्शन में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है, लेकिन ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं.'
इसे भी पढ़ेंः
Eknath Shinde Takes Oath: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ