Heavy Rain In Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते दिनों से चला रही राजनीतिक सरगर्मी के खत्म होने के साथ ही गुरुवार को हुई बारिश (Rain) के बाद लोगों को लगातार बढ़ते तापमान से भी राहत मिली है. मुंबई में गुरुवार हो हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद इलाकों में पानी भरने की खबरें मिल रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुंबई में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद अगले 24 घंटे के लिए शहर और आसपास के पड़ोसी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक और दो जुलाई को शहर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, जिस कारण येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसी दौरान मुंबई में लगातार बारिश के बीच कालबादेवी और सायन इलाकों में इमारत गिरने की दो घटनाओं की जानकारी मिल रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बारिश के बीच जलभराव की समस्या के कारण मुंबई में 12 से ज्यादा रूटों पर बसों को डायवर्ट किया गया. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर में चार से पांच स्थानों पर जलभराव के कारण बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) को 12 से अधिक बस मार्गों को डायवर्ट करना पड़ा.
फिलहाल रेलवे अधिकारियों (Railway Authorities) ने दावा किया कि उपनगरीय ट्रेनें (Suburban Train) सामान्य रूप से चल रही हैं. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus), दादर (Dadar), भायखला (Byculla) और कुर्ला (Kurla) सेक्शन में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है, लेकिन ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं.'
इसे भी पढ़ेंः
Eknath Shinde Takes Oath: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ