India Meteorological Department: गर्मी और लू से परेशान लोगों के लिए मंगलवार (20 जून) को कुछ राहत लेकर आया. देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओड़िशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कोस्टल एरिया के कुछ इलाकों में लू से राहत नहीं मिलेगी.
विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि 20 और 21 जून को विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी लू का प्रकोप जारी रहेगा. इसके बाद ही इन राज्यों में लू से राहत मिल सकती है. बुलेटिन में कहा गया कि जो लोग लंबे समय तक धूप में रहते हुए भारी काम करते हैं, उनमें गर्मियों से होने वाली बीमारियों के लक्षण की संभावना बढ़ जाती. इसके साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
लू से बचने के लिए उपाय
मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए लोगों को प्यास न लगने पर भी पानी पीने की सलाह दी है. साथ ही लोग समय-समय पर खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का इस्तेमाल करें. गर्मी से बचने के लिए लोग हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें और बाहर निकलने से पहले अपना सिर कपड़े, टोपी या छाते से ढकें. वहीं, विभाग ने राजधानी दिल्ली में बुधवार (21 जून) को बारिश की संभावना जताई. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्जस किया गया.
20-24 जून को इन राज्यों में भारी बारिश
आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि 20 जून को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 21 जून को अरुणाचल प्रदेश-पश्चिम मध्य प्रदेश, 22 जून को असम-मेघालय, 22-23 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड, 20-22 जून के दौरान आंध्र प्रदेश और यनम के उत्तर तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने 20 से 24 जून के बीच देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: पटना में विपक्ष की मीटिंग में शामिल होंगे स्टालिन, बोले- 'नीतीश कुमार ने मुझे फोन किया...'