बारिश रोकेगा चक्रवात बिपरजॉय! अगले चार हफ्तों तक कमजोर मानसून का अनुमान- स्काईमेट वेदर
Monsoon In India: देशभर में अगले चार हफ्तों तक कमजोर मानसून होने की भविष्यवाणी की गई है. इसकी वजह चक्रवात तूफान बताई जा रही है.
Bleak Monsoon In India: देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का बेहाल कर रखा है. इस बीच प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी की है. एजेंसी के मुताबिक अगले चार हफ्तों तक देशभर में कमजोर मानसून होने के आसार बताए गए है. जिसकी वजह से कम बारिश होगी. एजेंसी ने चक्रवात तूफान बिपरजॉय को बारिश को रोकने की वजह बताया है.
एजेंसी के अनुसार कमजोर मानसून का कारण चक्रवात तूफान बिपारजॅाय बना हुआ है जिसके चलते बारिश कम होने का अनुमान है. आमतौर पर मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते देरी से एंट्री हुई है. एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम (ईआरपीएस) ने अगले चार हफ्तों के लिए यानी 6 जुलाई तक कमजोर मानसून होने की आशंका जताई है. मौसम एजेंसी ने सीजन की शुरुआत में कम वर्षा की भविष्यवाणी की थी.
कहां है गर्मी का प्रकोप
महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना,छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 15 जून तक आमतौर पर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी भी इन राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.
गुजरात और पाकिस्तान के तटों पर तूफान का ज्यादा खतरा
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर चक्रवात बिपारजॉय एक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पालघर जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं चक्रवात तूफान की वजह से रविवार को गुजरात तट पर तेज हवाएं चलीं.चक्रवात बिपारजॉय के गुरुवार को गुजरात और पाकिस्तान के तटों पर दस्तक देने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें