India Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन उमस भरा रहा. हालांकि आईएमडी ने सोमवार को शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और शाम में मध्यम स्तर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. वहीं मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने, मेघ गर्जन, बिजली चमकने और गिरने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई. राज्य में सोमवार को छिटपुट जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि 27 और 28 जुलाई को कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी से काफी भारी बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश के कन्नूर जिले में रविवार को भूस्खलन की कई घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 149 हो गई, जबकि 100 लोग लापता हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश के कन्नूर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हो गई. कर्नाटक में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं और बीते दो दिनों में 10 लोगों की मौत बारिश संबंधी हादसों में हो चुकी है जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अधिकारियों के मुताबिक राज्य के 12 तालुकों में रविवार को 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई.
आज का मौसम पूर्वानुमान-
- पश्चिमी मध्य प्रदेश दक्षिणी राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
- हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
- छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra Floods: भूस्खलन की घटनाओं के बाद 89 शव बरामद, 34 लोग लापता