India Monsoon Update: राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में मंगलवार को भारी वर्षा होने का अनुमान है.
![India Monsoon Update: राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी India Monsoon Update: Orange alert for Rajasthan, Jammu and Kashmir and Yellow alert for many states of North India India Monsoon Update: राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/fbaefa15281dc21ae07229795c851746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश का अनुमान है. इसे देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ुत्तर भारत के कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर के संबंध में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के वास्ते येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही पश्चिम भारत की बाच करें तो कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट और गुजरात, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और असम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के रविवार को आने के साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों में तेजी बारिश हो रही है. इसके साथ ही राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाएं भी हुई हैं, जिनमें कई लोग मारे गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय में मंगलवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में मंगलवार को भारी वर्षा होने का अनुमान है.
विभाग के अनुसार, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और यनम तथा तेलंगाना में आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है.
विभाग मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गंभीरता के आधार पर चार रंगों... हरे, पीले, नारंगी और लाल... की चेतावनी जारी करता है. इसमें हरे रंग की चेतावनी सबसे हल्की और लाल सबसे गंभीर स्तर की चेतावनी होती है. विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और केरल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति के साथ लोकसभा टीम में बदलाव पर चर्चा संभव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)