India Monsoon Update: देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश से हालात बेहाल है. मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.


झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.


बंगाल में बाढ़ से 15 लोगों की मौत, तीन लाख लोग प्रभावित
पश्चिम बंगाल के छह जिलों में मंगलवार को बाढ़ स्थिति विकराल हो गई. बाढ़ की वजह से राज्य में 15 लोगों की मौत हुई है और लाखों लोगों को बेघर या विस्थापित होना पड़ा है. गत कुछ दिनों से हो रही बारिश और डीवीसी के बांध से पानी छोड़ने से करीब तीन लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, पूर्वी वर्द्धमान, पश्चिम वर्द्धमान, पश्चिमी मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं.


मध्य प्रदेश में 200 गांव पानी से घिरे, 1600 को बचाया
मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह की बारिश ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. नदी, नाले उफान पर हैं, बस्तियां जलमग्न हो गई हैं और गांव पानी से घिर गए हैं. राहत और बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है. पानी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला जा रहा है. राज्य में अब तक बाढ़ में फंसे 1600 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ से प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड और रीवा में लगभग 1171 गांव प्रभावित हुए हैं. कुल 200 गांव घिरे हुए हैं.


यूपी में हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना
पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट और पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. राज्य में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती वेधशाला में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान झांसी वेधशाला में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चार अगस्त को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.


ये भी पढ़ें-
दिल्ली: ऑक्सीजन मामले में आत्मनिर्भर बनने की तैयारी, केजरीवाल सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन की दी मंजूरी


केरल में 24 घंटे में आए कोरोना के 23 हजार से अधिक नए मामले, 148 मरीजों की मौत