देश में एक दिन में रिकवर हो रहे लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा, रिकवरी के मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत
अमेरिका में अबतक 41 लाख 91 हजार 894 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 लाख 84 हजार 31 लोग अबतक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में आज एक दिन में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रही. इसी के साथ भारत ने रिकवरी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में 95 हजार 880 लोग रिकवर हुए जबकि 93 हजार 337 नए केस केस आए. वहीं, भारत सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
अमेरिका में अबतक 41 लाख 91 हजार 894 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 लाख 84 हजार 31 लोग अबतक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी आज ट्वीट करके दी है.
India overtakes #USA and becomes No.1 in terms of global #COVID19 RECOVERIES. TOTAL RECOVERIES cross 42 lakh.https://t.co/sJf1AS4zBg@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @ICMRDELHI — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 19, 2020
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 8 हजार 15 हो गई है. अभी तक 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 10 लाख 13 हजार 964 का इलाज चल रहा है. 85 हजार 619 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 79.28 फीसदी हो गई है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की दर घट कर 1.61 फीसदी हो गई है.
अबतक 6,24,54,254 नमूनों की जांच की गई
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी, जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई. देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई. वहीं, 16 सितंबर को मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में 18 सितंबर तक 6,24,54,254 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,81,911 नमूनों की जांच अकेले शुक्रवार को की गई.