भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
पुलिस ने बताया सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उससे पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जम्मू: जम्मू जिला में सीमावर्ती कानाचक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते एक व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान रतन चंद ऊर्फ उमर दीन के रूप में हुई है. कुछ साल पहले उसने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था. वह गुज्जर बस्ती में रहता था. बीती रात लाली डा बाग इलाके में सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उससे पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि हाल में पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास नागरिक इलाकों में भारी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई थी.
J&K: राजौरी में LoC के पास पाक सेना ने की गोलाबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बुधवार को छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की थी.’इस पर उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की सेना ने 11 फरवरी को राजौरी और पुंछ में अग्रिम इलाकों और गांवों में भारी गोलाबारी की थी.