स्वतंत्रता दिवस : भारत, पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाईयां
स्वतंत्रता दिवस के सेना के जवान एक दूसरे को ईद और दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर मिठाईयां बांटते रहते हैं.
चंडीगढ़: द्विपक्षीय तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान के जवानों ने मंगलवार को भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर एक दूसरे को मिठाइयां और बधाई दी.
India, Pakistan border guards exchange sweets and greetings at Attari-Wagah border #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/Gwwe5yDnX4
— ANI (@ANI) August 15, 2017
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के अधिकारियों और कर्मियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को अटारी संयुक्त जांच चौकी, फिरोजपुर जिले के हुसैनावाला बॉर्डर के साथ ही फाजिलिका जिले के बॉर्डर के प्रवेशद्वार पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. हाल में द्विपक्षीय तनाव के कारण कई मौकों पर दोनों पक्षों ने मिठाइयां और बधाईयां देना बंद कर दिया था.
स्वतंत्रता दिवस के अलावा सेना के जवान एक दूसरे को ईद और दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर मिठाईयां बांटते रहते हैं.