भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद अब पाकिस्तान कर रहा है शांति की बात, DGMO से की बात
नई दिल्ली: बार-बार सीज़फायर के उल्लंघन के बीच भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद अब पाकिस्तान शांति की बात कर रहा है. सीमा पर तनाव को लेकर पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) ने भारत के डीजीएमओ से की फोन पर बात की.
भारतीय सेना ने एक बयान जारी करके बताया कि पाकिस्तान के आग्रह पर डीजीएमओ स्तर पर सोमवार को सुबह 10.30 बजे बात हुई. बातचीत का मुद्दा सीमा पर मौजूदा तनाव था.
बयान के मुताबिक भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने पाकिस्तान को बताया कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है जो कि पाकिस्तान की कार्रवाई से खराब हुई है.
डीजीएमओ के बयान में कहा गया है, "अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ की कोशिश करता रहेगा, जिसके नतीजे में क्रॉस फायरिंग होती है. भारतीय सेना जरूरी जवाबी कार्रवाई करेगी." लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने ये बात अपने पाकिस्तानी समक्षक मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से कही है.
इस बातचीत में भारत ने पाकिस्तान की तरफ से गैरजरूरी घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया. जबकि पाकिस्तान की तरफ से मेजर जनरल मिर्जा ने सिविलियन के मारे जाने की बात उठाई. इसके जवाब में भारतीय सेना ने साफ किया कि वो एक एक पेशेवर सेना है और किसी भी तरह से नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.
बीते महीने की 2 तारीख ( 2 मई) से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है. जब दो मई को पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स ने भारतीय सीमा में घुसकर दो भारतीय जवानों के सिर कलम कर दिए थे, तब से ही भारत सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. हालांकि, पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया था.