नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आज फ्लैग कमांडर स्तर की वार्ता हुई. इस बातचीत को रावलकोट-पुंछ में आयोजित किया गया. इस दौरान हाल ही में घोषित किए गए संघर्ष विराम की समीक्षा की गई.


भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने ट्विटर के माध्यम से बताया, 'भारतीय और पाकिस्तान सेना के बीच पुंछ रावलकोट क्रॉसिंग प्वॉइंट पर एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई. इस दौरान मैकेनिज्म पर चर्चा की गई.'





दरअसल, इस बैठक का उद्देश्य सीजफायर समझौते को लागू करने के तरीके पर चर्चा करना था. भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच यह बैठक डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स अंडरस्टैंडिंग 2021 के बाद हुई है.


बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेना ने फरवरी के महीने में घोषणा की थी कि वो एलओसी पर 24-25 फरवरी की आधी रात से क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग रोक देंगे. शांति का माहौल स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया गया था.


यह भी पढ़ें:
कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा- समझौते के बाद नहीं हुआ है सीजफायर का उल्लंघन, घुसपैठ की भी कोई घटना नहीं
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बोले- सीजफायर समझौता सकारात्मक, युद्ध से किसी का भला नहीं