India-Pakistan Relations: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को खोलने की वकालत की है. शनिवार को अमृतसर में सिद्धू ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार खोला जाना चाहिए ताकि किसानों को फसलों का सही दाम मिल सके. सिद्धू ने कहा कि मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत पसंद करता हूं, जिन्होंने भारत से पाकिस्तान के लिए अमन-ईमान बस सेवा शुरू कराई थी.
सिद्धू ने कहा कि अगर यूरोप में दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सीमाएं खोली जा सकती हैं तो यहां क्यों नहीं? सिद्धू ने कहा कि सरहदों पर चौकसी बरती जाए लेकिन मुंबई-कराची सीमा पर व्यापार हो सकता है तो अमृतसर-लाहौर सीमा पर व्यापार बंद क्यों कर दिया गया. व्यापार होगा तो 34 देशों को फायदा होगा. अगर केंद्र सरकार इसे खोल देती है तो पंजाब की इकोनॉमी को काफी बढ़ावा मिलेगा.
सिद्धू ने कहा कि भारत-पाक और इन 34 देशों के बीच करीब 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार होने का स्कोप है. लेकिन फिलहाल सिर्फ 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो रहा है. यह क्षमता का 5 प्रतिशत भी नहीं है.
पंजाब को पिछले 34 महीने में 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 15 हजार नौकरियां चली गईं. पंजाब कांग्रेस चीफ ने कहा कि रोजगार इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि कुछ ही समय में हम आपको एक विजन देंगे. सभी लोगों के पास आंखें होती हैं, लेकिन विजन कुछ के पास होता है.
सिद्धू ने यह भी कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य सभी किसानों को हर तरह से फायदा पहुंचाएगा. इसके अलावा सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें