नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन आज एक फिर पाकिस्तान ने बहाल कर दी. पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान ने निलंबित कर दी थी. भारतीय रेल ने भी बाद में ट्रेन सेवा निलंबित कर दी. अब दोनों तरफ से समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को बहाल कर दिया गया है.
यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को लाहौर से दिल्ली के लिए रवाना होती है. समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है. इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी.
पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन में करीब 150 यात्री हैं. वहीं रविवार को पुरानी दिल्ली से लाहौर के लिए समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई थी. 10 डब्बों की ट्रेन में सफर करने वाले केवल 12 यात्री हैं.
भारत से चलने वाले ट्रेन में 1 गॉर्ड, 2 ड्राइवर, दो टीटी, 14 RPF जाते हैं. आम किराया 300 रुपये है वहीं AC कोच का किराया 736 रुपये है. दिल्ली से अटारी तक पहुंचने में ट्रेन को 7 से 8 घण्टों का वक़्त लगता है और वहां से 3 किलोमीटर बॉर्डर का सफर तय करने में लगभग 5 मिनट का समय लगता है. दिल्ली से ट्रेन दो दिन बुधवार और रविवार को रवाना होती है.
इस दौरान बीएसएफ के जवान घोड़ा गाड़ी से इसकी निगरानी करते हैं. आगे-आगे चलकर पटरियों की पड़ताल भी करते चलते है. सीमा पार करने के बाद यह ट्रेन पाकिस्तान के लाहौर जाती है. वाघा से लाहौर पहुंचने में आधा घण्टे का वक़्त लगता है और इसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है.