भारत-पाक के बीच DGMO स्तर की बातचीत आज, सुंदरबनी में घुसपैठ का मुद्दा उठाएगा भारत
तनाव के बीच आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.
नई दिल्ली: सीमा पर जारी तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता होगी. भारत की तरफ से ब्रिगेडियर स्तर के डिप्टी डीजीएमओ बाचतीत करेंगे. फोन पर होने वाली इस बातचीत में भारत LOC के पास सुंदरबनी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ का मुद्दा उठाएगा.
रविवार को राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर पेट्रोलिंग कर रही सेना की टुकड़ी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम - BAT ने हमला किया था. इस हमले में तीन जवान शहीद हुए थे. हालांकि इससे पहले की ये बैट टीम भारतीय सैनिकों के शवों के साथ कोई बर्बरतापूर्ण कारवाई कर पाती भारत की दूसरी पैट्रोलिंग टीम ने जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तानी टीम के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जवाबी कारवाई में 4-5 आतंकी वापस पाकिस्तान की सीमा में भाग खड़े हुए थे.
सेना सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक रूप से पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी गई है कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकियों को ना करने दें. भारतीय सेना के मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि मारे गए दोनों पाकिस्तानी नागरिकों (आतंकियों) के शवों को पाकिस्तान से वापस लेने के लिए कहा गया है.
ये बातचीत हर मंगलवार को होती है जिसमें भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ महानिदेशालयों में एलओसी के हालात पर चर्चा करते हैं. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, भारत एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ सक्रिय लांच-पैड्स पर बड़ी तादाद में मौजूद आतंकियों का मुद्दा भी उठाया जायेगा.
तनाव के बीच राजनाथ आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर सीमा पर जारी तनाव के बीच आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. एक दिवसीय दौरे में सिंह राज्यपाल सत्य पाल मलिक और सिविल, पुलिस तथा सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे तथा मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे.
गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में खासतौर से घाटी और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. सिंह के जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करने की भी संभावना है. सिंह के कुछ अन्य सिविल सोसायटी समूहों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करने की भी संभावना है.