India Pakistan War: नहीं रहे लोंगेवाला की लड़ाई के नायक भैरो सिंह, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में लोंगेवाला की लड़ाई के हीरो और बीएसएफ के नायक भैरों सिंह का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत दिग्गज नेताओं ने दुख जताया.
Battle Of Longewala: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान से लड़ी गई लोंगेवाला की लड़ाई के हीरो रहे बीएसएफ (BSF) के पूर्व जवान, नायक (रिटायर) भैरों सिंह का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बॉलीवुड की ब्लॉक-बस्टर फिल्म, 'बॉर्डर' में भैरों सिंह की भूमिका सुनील शेट्टी ने निभाकर उनके जीवन को हमेशा के लिए अमर कर दिया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुनील शेट्टी सहित बीएसएफ ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.
सोमवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी. बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि 1971 के युद्ध में लोंगेवाला की लड़ाई के हीरो नायक (रिटायर) भैरो सिंह, सेना मेडल के निधन पर डीजी, बीएसएफ और सभी रैंक संवदेना प्रकट करते हैं.
बीएसएफ ने किया सलाम
बीएसएफ ने ट्वीट कर कहा कि वह उनके निडर साहस, बहादुरी और कर्तव्य के प्रति समपर्ण को सलाम करता है. प्रहरी-परिवार (बीएसएफ) इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है. जानकारी के मुताबिक, भैरो सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था जहां सोमवार को उनका निधन हो गया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने उनकी मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रकट करते हुए कहा कि देश के प्रति सेवाओं के लिए नायक (रि) भैरो सिंह को हमेशा याद रखा जाएगा. इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर उन्होनें जबरदस्त बहादुरी का परिचय दिया था. मैं उनके गुजर जाने से दुखित हूं. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा हूं. ओउम शांति. गृह मंत्री अमित शाह ने एक साल पहले राजस्थान में हुई मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए भैरो सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
1971 के युद्ध में पाकिस्तान ने भारत पर किया था हमला
1971 का युद्ध वैसे तो पूर्वी पाकिस्तान (आज के बांग्लादेश) में लड़ा गया था लेकिन राजस्थान के कुछ हिस्सों में कुछ लड़ाईयां लड़ी गई थी. लोगेंवाला की लड़ाई भी कुछ ऐसी ही थी जब पाकिस्तान के टैंकों ने जैसलमेर के करीब लोगेंवाल में भारत की सीमा पर आक्रमण किया था. उस दौरान बीएसएफ और भारतीय सेना की पंजाब रेजीमेंट ने पाकिस्तान सेना की आर्मर्ड (टैंकों) के छक्के छुड़ा दिया थे.
खुद भैरो सिंह ने एक मशीन-गन से पाकिस्तानी सेना पर हमला किया था जिसके कारण पाकिस्तानी सेना को जान बचाकर पीछे भागना पड़ा था. भैरो सिंह के अदम्य साहस के लिए सरकार ने उनको सेना मेडल से नवाजा था. 1998 में जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता ने लोगेंवाला की लड़ाई पर बॉर्डर फिल्म बनाई थी जो जबरदस्त हिट हुई थी. इस फिल्म में भैरो सिंह का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था. सोमवार को खुद सुनील शेट्टी ने भैरो सिंह के निधन पर शोक जताया.