East Asia Summit Meet: म्यांमार और ईरान में पूर्व राजदूत रह चुके विदेश मंत्रालय(External Affairs Ministry) के अधिकारी सौरभ कुमार(Saurabh Kumar) ने बुधवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन(East Asia Summit) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भारत(India) की ओर से हिस्सा लिया. इस बैठक में आसियान देशों की अध्यक्षता कंबोडिया(Cambodia) ने की. एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक का आयोजन किया गया.


इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट के जरिए दी है. उनके किए गए ट्वीट में उन्होंने कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भारत की ओर से सौरभ कुमार को शामिल होते देखा जा रहा है.






अरिंदम बागची ने दी जानकारी 


ट्वीट करने के साथ ही अरिंदम बागची ने लिखा 'सौरभ कुमार ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता कंबोडिया ने आसियान अध्यक्ष के रूप में की है.' उन्होंने जानकारी दी कि इस बैठक में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई.






कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा


उन्होंने अपने अगले किए गए ट्वीट में बताया कि इस बैठक के दौरान कई उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों ने आसियान देशों के साथ एक मुक्त, खुले, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख तंत्र के रूप में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की है.


2015 में हुई थी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की शुरूआत


बता दें कि इससे पहले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन(East Asia Summit) पहली बार 2015 में शुरू किया गया था और पहला सम्मेलन नई दिल्ली(Delhi) में आयोजित किया गया था. जिसके बाद दूसरा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2017 गोवा(Goa) में, तीसरा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2018 भुवनेश्वर(Bhubaneswar) में और चौथा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन पिछले साल चेन्नई(Chennai) में आयोजित किया गया था.


इसे भी पढ़ेंः
आखिर कैसे बैन PUBG गेम को खेलकर एक बच्चे ने कर दिया अपनी ही मां का कत्ल?


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चार महीने बाद एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 2701 नए केस, मुंबई में 1765 मामले