I.N.D.I.A PM Face: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर नए सिरे से बहस छिड़ गई है. इस बीच पीएम फेस के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लेकर टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौंका दिया. हैरान करने वाली बात ये भी रही कि इस प्रस्ताव का दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया.
इस दावे की खुद ममता बनर्जी ने पुष्टि की है. उन्होंने बुधवार (20 दिसंबर) को कहा, ''मैंने इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव पीएम फेस के लिए रखा था. अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया. हर लोग हमसे कहता है कि एक चेहरा तो चाहिए. लोग पूछते हैं कि तुम्हारा फेस कौन है? इसके लिए हमने प्रस्ताव रखा. खरगे जी अगर होते हैं तो ठीक है.''
नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?
इसके बाद सवाल उठे कि कहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रस्ताव से नाराज तो नहीं हैं. इसी को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आपके प्रस्ताव से नीतीश कुमार नाराज हैं तो ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसी खबर हमें नहीं है.
नीतीश कुमार क्या नाराज चल रहे हैं?
नीतीश कुमार के नाराज होने की अटकलों को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार बैठक के अंत तक मौजूद रहे. मीटिंग के अंत में उन्होंने (नीतीश कुमार) मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित सभी से अनुमति ली. बैठक में ये तय हुआ था कि एक ही दो लोग ब्रीफ करेंगे तो इसमें नाराजगी की कौन सी बात है.''
दरअसल, विपक्षी गठबंधन इंडिया की नई दिल्ली में हुई चौथी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, आरजेडी चीफ लालू यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई लोग शामिल हुए थे.
इस मीटिंग में सीट शेयरिंग और साझा रैली सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- बंगाल में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? पार्टी हाईकमान ने बैठक में साफ किए इरादे