Presidential Election In India: आज होगी राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा, जानिए कैसे चुने जाते हैं भारत के महामहिम, हर सवाल का मिलेगा जवाब
How We Choose President: भारत में 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज 9 जून को चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने जा रहा है. इस चुनाव से पहले जानिए राष्ट्रपति कैसे चुने जाते हैं.
How We Choose President: भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम लिए आज 9 जून गुरुवार को दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग घोषणा करने जा रहा है. इसके लिए दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. गौरतलब है कि देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. देश के 15वें राष्ट्रपति को 25 जुलाई 2022 को शपथ लेनी है. हां हम आपके लिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडलः
राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज से होता है. राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने वाला निर्वाचन मंडल भी महत्वपूर्ण माना जाता है. लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और इसके अलावा सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य मिलाकर निर्वाचक मंडल बनाते हैं. विधान परिषद् के सदस्य इसके सदस्य नहीं होते. लोकसभा और राज्यसभा के नामांकित सदस्य भी इसके सदस्य नहीं होते हैं. 776 सांसद ( मनोनीत को छोड़ कर ) और विधान सभा के 4120 विधायकों से निर्वाचन मंडल बनता है.
एनडीए बहुमत के आंंकड़े से मामूली दूरी पर
मौजूदा हालातों की बात की जाए तो निर्वाचन मंडल में राजनीतिक गठबंधनों कांग्रेस की लीडरशिप वाले UPA गठबंधन के पास लगभग 23 फीसदी वोट है. उधर सत्तारूढ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के पास करीब 49 फीसदी वोट हैं. अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनवाने के लिए एनडीए को बीजेडी और वायएसरआरसी के समर्थन की आवश्यकता होगी. बीते राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद 65.35% मत मिले थे.एनडीए की कोशिश होगी कि इस बार भी यह आंकड़ा छू पाए.पीएम मोदी ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेडडी से मिल चुके हैं. समझा जाता है कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के लिए पीएम ने समर्थन मांगा है, हालांकि ये दोनों नेता चाहते हैं कि पहले एनडीए उम्मीदवार का नाम सामने आए फिर समर्थन पर फैसला होगा.
साल 2017 का राष्ट्रपति चुनाव
इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 17 जुलाई 2017 को वोट डाले गए थे और वोटो की गिनती 20 जुलाई को हुई थी. इस चुनाव में रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुने गए थे. 25 जुलाई 2017 को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया था.वह देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022 Voting: जानिए- पहले चरण के चुनाव को लेकर क्या है इलेक्शन कमीशन की तैयारी?