पंडित नेहरू की जयंती पर प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची ‘शांति वन’, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने भी किया याद
First PM of India : 1947 में आजादी मिलने के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चुने गए थे. आज 14 नवंबर (गुरुवार) को देश पूर्व प्रधानमंत्री की 135वीं जयंती मना रहा है.
Birth Anniversary of PM Jawaharlal Nehru : आज 14 नवंबर है. आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित नेहरू को याद किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी पंडित नेहरू को उनकी जयंती पर याद किया है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू के समाधि स्थल “शांति वन” पहुंची और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
प्रियंका गांधी ने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ पंडित नेहरू के समाधि स्थल ‘शांति वन’ पहुंची और देश के प्रथम प्रधानमंत्री की 135वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.
कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “दुनिया में जितनी भी बुराइयां हैं, डर उन सबकी बुनियाद है. दशकों के संघर्ष और असंख्य कुर्बानियों के बदले जब हमने आजादी हासिल की, तब भी ऐसे लोग थे जो भोली-भाली जनता को डराने और बहकाने की सियासत करते थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने डटकर उनका मुकाबला किया और जनता से कहा- डरो मत!”
इसके आगे वाड्रा ने लिखा, “जनता में डर फैलाने वाले लोग जनता के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हो सकते. जनसेवक सीना तानकर सबसे आगे खड़े होते हैं ताकि लोग निडर होकर जी सकें. पंडित नेहरू जी ने जनता को हमेशा निडरता और नि:स्वार्थ सेवा की सीख दी तो दूसरी तरफ राष्ट्र निर्माण के हर पड़ाव पर जनता को सर्वोपरि रखा.”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी पंडित नेहरू को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रथम प्रधानमंत्री को याद किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “आधुनिक भारत के जनक, संस्थानों के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को उनके जयंती पर सादर नमन.”
उन्होंने आगे लिखा, “लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, निडर, दूरदर्शी, समावेशी – ‘हिंद के जवाहर’ के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदूस्तान के आधारस्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे.”