Lok Sabha Election 2024: मुंबई में I.N.D.I.A की रैली, न ममता बनर्जी होंगी शामिल न अखिलेश पहुंचेंगे, गांधी परिवार से भी कोई नहीं आएगा
INDIA Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और रैली के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन भी देश की आर्थिक राजधानी में महारैली करने जा रहा है. इस रैली में विपक्षी दलों के कई दिग्गज जुटेंगे.
![Lok Sabha Election 2024: मुंबई में I.N.D.I.A की रैली, न ममता बनर्जी होंगी शामिल न अखिलेश पहुंचेंगे, गांधी परिवार से भी कोई नहीं आएगा INDIA rally in Mumbai neither Mamata Banerjee will attend nor Akhilesh will even no one from Gandhi family will come Lok Sabha Election 2024: मुंबई में I.N.D.I.A की रैली, न ममता बनर्जी होंगी शामिल न अखिलेश पहुंचेंगे, गांधी परिवार से भी कोई नहीं आएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/1c4dfca0918ba03329de4cde68f6ea851715855992939708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDIA Alliance Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और रैली के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन भी देश की आर्थिक राजधानी में महारैली करने जा रहा है. इस रैली में विपक्षी दलों के कई दिग्गज जुटेंगे. कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, एनसीपी नेता शरद पवार रैली में पहुंचेंगे. शुक्रवार शाम 6 बजे होने वाली इस रैली में गांधी परिवार से कोई सदस्य शामिल नहीं होगा.
ये दिग्गज नेता नहीं हो सकेंगे शामिल
इंडिया गठबंधन की इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी नहीं शामिल हो सकेंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता 18 मई को मुंबई में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इंडिया गठबंधन की रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में होंगी.
मनसे ने शिवाजी पार्क में ली रैली की अनुमति
शिवसेना (यूबीटी) ने 17 मई को शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की रैली के लिए आवेदन दिया था, जिसे बीएमसी ने खारिज कर दिया था. इसके बजाय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को रैली आयोजित करने की अनुमति दी थी. मनसे ने बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का समर्थन करने और उसके लिए प्रचार करने का फैसला किया है. दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभी होने वाली है.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी का पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति मुसलमानों को बांट देगी. इसके जवाब में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी चेन्निथला ने कहा, ''पीएम पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन चूंकि पीएम मोदी के पास पिछले 10 वर्षों में जो किया है उस पर बोलने के लिए कुछ नहीं है, वह हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान आदि पर भाषण दे रहे हैं."
ये भी पढ़ें : 'मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ गोहत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे,' अमित शाह की चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)