कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत कहां पर है, जानिए टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर
दुनिया के करीब 50 फीसदी नए केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं. कोरोना से मौत का कहर जारी है, महाराष्ट्र में केस फिर बढ़ गए हैं, दिल्ली में पहले से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन यूपी में रिकॉर्ड स्तर पर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काल बनकर लोगों पर टूट रहा है. देश में हर दिन चार हजार से ज्यादा लोग महामारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. हालांकि कोरोना मामलों की रफ्तार पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ी सी कम हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर और मौतों की संख्या भी घटी है. यूपी में कल संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूट गया.
कोरोना केस के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या भारत में ही है. मौत के मामले भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मौत हुई है. अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी अच्छी है. भारत में अबतक करीब एक करोड़ 97 लाख संक्रमण से जंग जीत चुके हैं. वहीं अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भी भारत में ही है. चिंताजनक बात ये है कि दुनिया के करीब 50 फीसदी नए केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं.
भारत के टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर
देश के करीब 54 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है. 11 मई को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 561347, उसके बाद कर्नाटक में 587472, केरल में 424309, उत्तर प्रदेश में 216057 और राजस्थान में 205730 एक्टिव केस थे.
- महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हो गईं. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए. इससे पहले मंगलवार को कोविड के 40,956 मामले आए था, 793 मौतें हुईं थी. राज्य में कल 58,805 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई.
- कर्नाटक में कोविड के कारण 517 लोगों की बुधवार को मौत होने के बाद राज्य में इस बीमारी से हुई मौत का आंकड़ा 20,368 पर पहुंच गया है जबकि 39,998 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 20,53,191 हो गए हैं. राज्य में 5,92,182 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि बुधवार को 34,752 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 14,40,621 हो गई है.
- केरल में बुधवार को कोविड के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए. 95 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,053 हो गई. हालांकि 34,600 मरीज स्वस्थ भी हुए और इस तरह राज्य में अबतक 15,71,738 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
- उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई. 18125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है. प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं.
- राजस्थान में कल कोरोना संक्रमण के 16,384 नए मामले सामने आए जबकि प्रदेश में महामारी से 164 और मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में अब तक कुल 6,158 लोगों की मौत महामारी से हो चुकी है. बीते चौबीस घंटे में राज्य में 12,840 और मरीज ठीक हुए.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वैक्सीन का बढ़ेगा उत्पादन, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने किया इतनी डोज बनाने का वादा
भारत में क्यों इतनी तेजी के साथ बढ़ी कोरोना की दूसरी लहर, WHO ने बताई ये वजह