Pakistan Killings of Sikhs: पाकिस्तान के पेशावर में दो सिख युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर पाकिस्तानी सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है. वहीं अब भारत की तरफ से भी इस घटना को लेकर सख्त ऐतराज जताया गया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान से कहा गया है कि मामले की जांच गंभीरता से की जानी चाहिए. 


विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी सलाह
इस हत्याकांड को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, इस घटना को लेकर भारत के लोगों और खासकर सिख समुदाय में बड़ी चिंता है. पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे इन हमलों को गंभीरता से लेते हुए इनकी जांच करे. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया गया हो, पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साथ ही पाकिस्तान को अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा का खयाल रखने की सलाह दी गई है. 


दिनदहाड़े हुई थी हत्या
हमलावरों ने इस हत्याकांड को दिनदहाड़े अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, बाइक सवार दो हमलावरों ने सुबह ये हमला किया, जिसमें सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के बाद हमलावर फरार हो गए. सिख समुदाय के ये दोनों अल्पसंख्यक मसालों का कारोबार करते थे और पेशावर से लगभग 17 किलोमीटर दूर सरबंद के बाटा ताल बाजार में उनकी दुकानें थीं. अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 


पाकिस्तानी पीएम ने की निंदा
हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सजा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री से नागरिकों, विशेष रूप से गैर-मुसलमानों के जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया. शरीफ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि इस ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ के पीछे पाकिस्तान के साथ दुश्मनी है. शरीफ ने देश के दुश्मनों को खत्म करने का संकल्प लिया.


Manik Saha Exclusive: त्रिपुरा के नए सीएम मणिक साह बोले - बिप्लब देब ने किया अच्छा काम, हमें चुनाव की चिंता नहीं


Rahul Gandhi in Chintan Shivir: चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी - कांग्रेस की तरह संवाद की छूट नहीं दे सकती बीजेपी और RSS