इमरान खान का बयान- हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं, अब भारत की तरफ से आया ये रिएक्शन
पीएम इमरान खान ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं. हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी.
![इमरान खान का बयान- हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं, अब भारत की तरफ से आया ये रिएक्शन India Reaction on Pakistan PM Imran khan Praising Statement इमरान खान का बयान- हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं, अब भारत की तरफ से आया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/050dcb52ebbe6e119e37666decb42d48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते रोज़ भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी. पीएम इमरान के इस बयान पर अब भारत की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि एक व्यक्ति कहना गलत होगा. हमारी कई विदेश नीति की पूरी दुनिया में तारीफ होती है.
हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, "कोई एक व्यक्ति (हमारी विदेश नीति की तारीफ की) कहना गलत होगा. हमें कई विदेश नीति की पहलों के लिए दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री के स्तर पर तारीफ मिली है. मुझे लगता है कि हमारा रिकॉर्ड खुद इसकी गवाही दे रहा है."
इमरान खान ने क्या कहा था?
पीएम इमरान खान ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं. हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी. हिंदुस्तान अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है... रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं. क्योंकि उसकी विदेशी नीति लोगों की बेहतरी के लिए है." उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी विदेश नीति भी पाकिस्तानी जनता के हित में रहेगी.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत क्वाड समूह का हिस्सा है और उसने अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चे तेल आयात किया. अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड समूह के सदस्य देश हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.
Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)