Mansukh Mandaviya in Rajya Sabha: नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मुद्दे पर आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सदन को बताया कि केंद्र सरकार ने इस नए खतरे से निपटने के लिए अब तक क्या-क्या तैयारियां की है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सदन को जानकारी दी कि अब तक ओमिक्रोन के देश में 161 मामले (Omicron Cases in India) सामने आ चुके हैं और फिलहाल विदेशों से आने वाले यात्रियों और देश में बढ़ रहे मामलों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है.


राज्यसभा में एक तरफ विपक्ष 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के स्पीकर और बर्खास्तगी की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था तो दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर सदन के सामने जानकारी रख रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है. इस बीच मनसुख मांडविया ने देश में तेजी से लग रही कोरोना वैक्सीन का भी सदन में जिक्र किया. मनसुख मांडविया ने कहा कि अब तक देश में 137 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है.


लोगों को राजनीति का नहीं मिलेगा मौका


इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वेंटिलेटर को लेकर आ रही शिकायतों पर भी बयान देते हुए कहा कि हम राज्यों को वेंटिलेटर दे रहे हैं, लेकिन कई जगह से शिकायत आई कि वो सही काम नहीं कर रहे. लिहाज़ा हमने राज्यों से बाकायदा लिखित में लिया है कि उनको मुहैया कराए गए वेंटिलटर का क्या स्टेटस है. मांडविया ने बताया कि फिलहाल अब तक उनके पास देशभर में 48,000 वेंटिलेटर के बारे में पूरी जानकारी है कि वो सही तरीके से काम कर रहे हैं, उम्मीद है इसके बाद अब लोगों को राजनीति करने का मौका नहीं मिलेगा.


ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार


इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सामने आई ऑक्सीजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन का बफर स्टॉक भी बनाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हेल्थ वर्कर्स के प्रयास से 88% लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. वहीं 58% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है. राज्यसभा में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन देशों में इसके अधिक मामले हैं, उनकी पहचान कर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. सरकार लगातार मामलों और बदलते घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.


इस बीच नए वेरिएंट पर पहले से लग रही वैक्सीन कितनी प्रभावी है इस सवाल का भी जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया. मनसुख मांडविया ने कहा कि हमारी वैक्सीन नए ओमिक्रोन वैरीअंट पर कितनी प्रभावी है इसकी अभी स्टडी की जा रही है.