नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले 55 लाख के पार हो गए हैं लेकिन राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कुल 55,62,483 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिसमें से 44,97,867 संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,01,468 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 80.86% हो गई है.


पिछले 24 घंटो में ठीक हुए मरीजों में से 79% मरीज दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीज सबसे ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 32,007, आंध्र प्रदेश में 10,502, कर्नाटक में 9,925 और उत्तर प्रदेश में 6,320 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों संख्या बढ़ रही है. वहीं एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या घट रही है.


एक नजर पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों पर डालते हैं


- 19 सितंबर को 93,337 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 95,880 मरीज पूरी तरह ठीक हुए थे.
- इस तरह 20 सितंबर को 92,605 नए संक्रमण के केस सामने आए जबकि 94,612 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए.
- 21 सितंबर को 86,961 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 93,356 मरीज ठीक हुए.
- वहीं 22 सितंबर को 75,083 नए मामले रिपोर्ट हुए जबकि 1,01,468 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए है.


वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस भारत में कम हुए हैं. जहां 22 सितंबर को 9,75,681 एक्टिव केस हैं जबकि 21 सितंबर को एक्टिव केस की संख्या 10,03,299 थी. आंकड़ों से साफ है की हर दिन नए संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं जबकि संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़ रही है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 55,62,483 जिसमें से एक्टिव केस 9,75,681 जबकि संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या 44,97,867 है। इस संक्रमण से अब तक कुल 88,935 मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 80.86% जबकि मृत्यु दर 1.59% है.