क्या देश में फिर से कोविड मचाएगा कहर? मौसम बदलते ही बदले आंकड़े, जानिए अभी कितने एक्टिव मामले
Covid-19 Infections In India: देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक देश भर में एक दिन में 54 मामले रिकॉर्ड किए हए हैं.
![क्या देश में फिर से कोविड मचाएगा कहर? मौसम बदलते ही बदले आंकड़े, जानिए अभी कितने एक्टिव मामले India records new Covid infections count of active cases also increased Covid-19 infections क्या देश में फिर से कोविड मचाएगा कहर? मौसम बदलते ही बदले आंकड़े, जानिए अभी कितने एक्टिव मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/6c1da1e0732d82dfc753690ae3f167481689440138114315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid Cases In India: बीते तीन वर्षों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कहर मचाने वाला कोविड अब बदलते मौसम के साथ भारत में फिर से सर उठा रहा है. शनिवार को देश भर में अचानक कोविड के मामलों में तेजी देखी गई और कुल 54 नए मामले रिकॉर्ड किए गये. इस तरह से देश में अब कोविड के कुल मामले बढ़कर 1048 हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार (15 जुलाई) को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से अभी तक 5,31,913 लोगों की मौत हुई है. अभी तक कुल 4,44,61,393 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड रोधी टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
बीते तीन सालों के मुकाबले सबसे कम कोविड केस
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
हालांकि देश में भले ही कोविड के मामलों में मामूली बढोतरी देखी गई हो लेकिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)