नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकाशित धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट-2018 को भारत ने सिरे से खारिज किया है. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारत में कट्टर हिन्दू संगठनों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमले पूरे साल किए गए हैं. रिपोर्ट का प्रकाशन 21 जून को किया गया है. इसके बाद से इसपर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.
भारत ने रिपोर्ट को किया खारिज
रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि इसका कोई आधार नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अपने धर्मनिरपेक्ष छवि और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने पर गर्व करता है और यहां सभी लोग सादगी से रहते हैं. उन्होंने कहा कि देश में सदभाव और समावेशी सोच है और यहां के सभी नागरिकों को संवैधानिक तौर पर मूल अधिकार दिए गए हैं जिसमें अल्पसंख्यक भी शामिल हैं.
बीजेपी ने कहा ये पीएम मोदी के खिलाफ पूर्वाग्रह
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस रिपोर्ट को नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित और झूठा बताया है. बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने कहा कि इस तरह के ज्यादातर मामलों में स्थानीय विवादों और अपराधी तत्वों का हाथ होता है. वहीं, जब कभी जरूरत हुई तो प्रधानमंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं ने अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के विरूद्ध हुई हिंसा की कड़ी अलोचना की है.
अनिल बलूनी का बयान
बीजेपी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, ‘‘2018 की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट मोदी सरकार और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित है. इस रिपोर्ट की मूल अवधारणा कि यहां अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा के पीछे कोई षडयंत्र है, सरासर झूठ है.’’
भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें गहरी- बीजेपी
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें बहुत गहरी हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश इन तथ्यों को इस रिपोर्ट में बिलकुल नजरंदाज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत में विश्वास करती है. मोदी सरकार द्वारा आरंभ और कार्यान्वित की गई बड़ी योजनाओं से समाज के हर जाति, धर्म और क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ है. अनिल बलूनी ने कहा कि भारत की जनता ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए के विकास एजेंडे में पूर्ण विश्वास जताया है.
शमी की हैट्रिक से भारत ने वर्ल्ड कप में पूरा किया जीत का अर्धशतक, अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया
बंगाल: हिंसा प्रभावित भाटपारा का दौरा करके लौटा BJP प्रतिनिधिमंडल, फिर हुई झड़पें
जम्मू-कश्मीर: शोपियां के कीगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर