पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के न होने के दावे को भारत ने किया खारिज, कहा- किसी से छुपा नहीं कि वह कहां है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि किसी से नहीं छुपा है कि पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम कहां है. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को लगातार ये लिस्ट देते रहे हैं कि उसके देश में कौन-कौन है. पाकिस्तान से कई बार कहा कि उसे भारत को सौंप दिया जाए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के नहीं होने के दावे को भारत ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी से छुपा नहीं है कि पाकिस्तान मे दाऊद कहां है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि हम लगातार पाकिस्तान को ये लिस्ट देते रहे हैं कि कौन-कौन उनके देश में है. पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि उसे भारत को सौंप दिया जाए. मुंबई हमले में दाऊद की भूमिका पूरी तरह से साफ है.
इसके साथ ही रविश कुमार ने पाकिस्तान को उसके दोहरे रवैये को लेकर भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘’पाकिस्तान ये दावा करता है कि हमने कार्रवाई की है. लेकिन जब हम उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं तो वह इससे मुकर जाता है. दूसरी तरफ वो इंटरनेशल कम्युनिटी को ये दिखाने की कोशिश करता है कि हमारी जमीन पर जो आतंकी हैं हम उसके खिलाफ कुछ एक्शन ले रहे हैं.’’
Raveesh Kumar, MEA: The location of Dawood Ibrahim is not a secret. Time & again we have been presenting to Pakistan a list of people who are in their country. We've asked repeatedly that he should be handed over. His imprint on the Mumbai blast is very clear for all of us to see pic.twitter.com/2zUNYVEDGO
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के दावे पर रविश कुमार ने कहा कि ये पाकिस्तान का दिखावटी कदम है. इसके जरिए वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों को धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के झांसे में नहीं आना चाहिए.