एक्सप्लोरर
Advertisement
कश्मीर पर OIC के रुख को भारत ने किया खारिज, दो टूक शब्दों में दी नसीहत
विदेश मंत्रालय ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के जम्मू कश्मीर पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ओआईसी के इस बयान को विदेश मंत्रालय ने अस्वीकृत करते हुए कहा कि संगठन के अधिकार क्षेत्र में यह नहीं आता है.
नई दिल्ली: भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के जम्मू कश्मीर पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बता दें कि संगठन ने पिछले सप्ताह हुई अपनी एक बैठक में जम्मू कश्मीर के लोगों के कानूनी अधिकार के प्रति संगठन का पूरा समर्थन किया है. संगठन ने कश्मीर मसले पर एक विदेश दूत की नियुक्ति भी की है. ओआईसी के इस बयान को विदेश मंत्रालय ने खारिज करते हुए कहा कि संगठन के अधिकार क्षेत्र में यह नहीं आता है.
विदेश मंत्रालय का बयान ओआईसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ''हम स्पष्ट तौर पर ओआईसी के कश्मीर मसले पर दिए बयान को खारिज करते हैं.'' विदेश मंत्रालय का पहले का बयान इससे पहले ओआईसी के मार्च महीने में जम्मू कश्मीर मुद्दे के प्रस्ताव पर सिर्फ इतना कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह मुद्दा भारत का आंतरिक है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के 57 देशों का एक समूह है. इसमें से 53 देश इस्लामिक हैं. मार्च में सुषमा स्वराज विशेष अतिथि के तौर गई थी ओआईसी की बैठक में बता दें कि मार्च महीने में ओआईसी की बैठक में तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इस वजह से पाकिस्तान ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉरपोरेशन की बैठक का बहिष्कार किया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि वह विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व सैनिक सनाउल्लाह के मामले में यू-टर्न, जांच करने वाले पूर्व अधिकारी के खिलाफ FIR चुनावी मूड में दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट को जनता के बीच उतारा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion