India Reject Pakistan Reaction: भारत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोनों देशों के बीच खराब संबंधों को पर की गई टिप्पणी पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद से 'अवैध' कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र (PoK) को खाली करने को कहा.
पीएम मोदी ने रविवार (16 मार्च) को लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में कहा था कि 1947 में बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान, भारत के साथ मतभेद रखता रहा है और उसने हमारे खिलाफ एक प्रॉक्सी वॉर छेड़ रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने उनके शांति के प्रयासों को बाधित किया है.
पीएम मोदी की टिप्पणी पर क्या बोला पाकिस्तान?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'भ्रामक और एकतरफा' बताया था. पाक विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने अपनी सुविधा के हिसाब से जम्मू-कश्मीर विवाद को छोड़ दिया. पिछले सात दशकों से इसका कोई समाधान नहीं मिला, जबकि खुद भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया था.'
भारत बोला- झूठ फैलाने के बजाय....
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया. जायसवाल ने कहा, 'झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और प्रायोजित करना है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने ?
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा था कि वहां से हमेशा धोखा ही मिला. उन्होंने कहा कि शपथ समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया था, लेकिन शांति की हर कोशिश के बदले दुश्मनी ही मिली. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं. वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंक में रहने से थक गए होंगे. हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान को एक दिन सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का रास्ता अपनाएगा.
यह भी पढ़ें- 'ट्रेन भर-भरकर आई लाशें', पॉडकास्ट में पीएम मोदी बोले- दिल पर पत्थर रखकर दिया पाकिस्तान